रेलवे भर्ती घोटाला : लालू के ओएसडी रहे भोला यादव गिरफ्तार, CBI की छापेमारी जारी

0
173

पटना : सीबीआई ने आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को नौकरी के नाम पर जमीन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में पटना और दरभंगा में करीब 4 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। लालू यादव उस समय रेल मंत्री थे और यह घोटाला भी उसी समय का है। भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। चूंकि, पैसे लेने में रिस्क था इसलिए नौकरी के बदले जमीन ली जाती थी।

लालू परिवार के बेहद खास भोला यादव पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है। नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम मामले में भोला यादव को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए भोला यादव को बुलाया था। अब खबर है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम में यह बड़ी गिरफ्तारी की गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के साथ-साथ भोला यादव के पैतृक घर दरभंगा में भी छापेमारी की गई है। यह पूरा मामला रेलवे भर्ती घोटाला से जुड़ा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here