रेहड़ी-पटरी वाले भारत की आर्थिक विकास यात्रा का अनिवार्य अंग हैं

0
250

आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि रेहड़ी-पटरी वाले भारत की आर्थिक विकास यात्रा का अनिवार्य अंग रहे हैं। कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय रेहड़ी-पटरी विक्रेता संघ की 16वीं बैठक को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने कहा कि ये दुकानदार अवैध कब्जा करने वाले नहीं बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से नए भारत के स्वप्न को साकार करने में योगदान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा इनका समर्थन किया है और इनके हित के लिये प्रयास किया है।

श्री पुरी ने बताया कि इस महीने की ग्यारह तारीख तक देश के ऐसे 30 लाख से अधिक विक्रेताओं को तीन हजार छह सौ 61 करोड़ रुपये के ऋण दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर सरकार ने सभी राज्यों, नगरपालिकाओं और शहरी निकायों को रेहड़ी-पटरी दुकानदारों की सक्रिय भागीदारी से स्वनिधि महोत्सव मनाने का संदेश दिया है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here