लखनऊ : ‘संस्कार भारती’ के संस्थापक पद्मश्री ‘बाबा योगेंद्र’ का हुआ निधन

0
184

‘संस्कार भारती’ के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बाबा के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बाबा योगेंद्र का जन्म 7 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुआ था। संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र जी के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक बाबा योगेंद्र ने संस्कार भारती संस्था के माध्यम से कला साधकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। बाबा योगेंद्र एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने बहुत सारे कलासाधकों को एक माला में पिरोने जैसा कठिन काम कर दिखाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘संस्कार भारती’ के संस्थापक, असंख्य कला साधकों के प्रेरणास्रोत, कला ऋषि, ‘पद्म श्री’ बाबा योगेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here