मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में हेमपुर गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर की पटरी रोड पर विद्युत निगम की लापरवाही से तीन जानें चली गईं। सोमवार शाम हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से निकला 440 वोल्टेज का तार बाइक पर गिर गया। करंट की वजह से बाइक में आग लग गई। इससे भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई। जबकि युवक की मां और भांजी छिटक नहर में जा गिरे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में जान गंवाने वाले बाइक चला रहे युवक की दो जुलाई को शादी थी। वह मां के साथ रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गया था। सोमवार को पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी, बहादुरपुर गांव निवासी बबलू (21) पुत्र अमरीक बाइक से अपनी मां बिंदिया (55) के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में गया था। बहन मंजू (28) पत्नी सोनेलाल निवासी लालपुरवा नीमगांव के ससुराल भी गया। शाम करीब साढ़े चार बजे बबलू अपनी मां, बहन मंजू, भांजे अनमोल (4) और भांजी खुशी (7) के साथ बाइक से बहादुरपुर लौट रहा था। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद थाना क्षेत्र में हेमपुर गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर रोड पर हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से अचानक तार निकलकर बबलू की बाइक पर आ गिरा। इससे बाइक धूं-धूंकर जलने लगी। करंट लगने की वजह से बबलू, उसकी बहन मंजू और भांजा अनमोल भी जलने लगे। लपटों में घिरने की वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई। मां बिंदिया और भांजी खुशी छिटककर नहर में जा गिरी, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला। हादसे से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ अजेंद्र यादव, थानाध्यक्ष दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिंदिया और खुशी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंचे और जांच की। घटना का संज्ञान लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और मृतकों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करने के साथ घायलों के उचित इलाज के लिए डीएम को निर्देश दिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें