लाड़ली बहनों के खातों में CM डॉ. मोहन यादव ने 1576 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर

0
44
Source: @DrMohanYadav51
Source: @DrMohanYadav51

नई सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक पर जारी की। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ ट्रांसफर किए।

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम मोहन यादव ने कहा- “महिला सशक्तिकरण, हमारा प्रण” प्रदेश में आज से मकर संक्रांति उत्सव की शुरुआत हो रही है और मुझे प्रसन्नता है कि पहले दिन हम ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को 1576 करोड़ की सहायता प्रदान की हैं। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। यही वजह है कि आज देश की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। मेरी बहनों, मेरा आपसे यह वादा है कि आपके सशक्तिकरण में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

डॉ. मोहन यादव बोले, मोदी जी ने कहा हमारे देश में केवल चार जातियां हैं। महिला, युवा, किसान और गरीब। इतना सुंदर विचार उनके अंदर आता है। वो जो कहते हैं वो करते हैं। ये आप मुझसे बेहतर जानते हैं। पाकिस्तान के इमरान खान भी कहते हैं कि मोदी हमारे यहां क्यों नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने भाषण की शुरुआत बाबा महाकाल और मकर संक्रांति का जिक्र करते हुए की। उन्होंने कहा- हमारे त्योहार को मनाने का तरीका और प्रकृति से उसका संबंध एक अलग एहसास कराता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here