लापता Tara Air नेपाली विमान का मिला मलबा

0
209

नेपाल में 4 भारतीयों सहित 19 यात्रियों को ले जा रहे, लापता हुए विमान का सोमवार की सुबह मुस्तांग जिले में मलबा खोज निकाला। जहां पर स्थानीय तारा एयरलाइन का एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया था। तारा एयर का विमान रविवार की सुबह पहाड़ी जिले मस्टैंग में लापता हो गया था। नेपाली हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त जहाज के मलबे को कोवांग गांव में पाया गया है।

नेपाल की एयरलाइन तारा एयर का एक छोटा विमान रविवार की सुबह लापता हो गया। किसी तरह पायलट के फोन को ट्रैक कर विमान के आसपास की स्थिति का पता लगाया गया। उक्त विमान में 4 भारतीय नागरिक भी सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ शव बरामद कर लिए गऐ हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here