CBI ने आज फिर लालू यादव पर शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध छापे की कार्यवाही शुरू की है, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की जा रही है। RJD सुप्रीमो लालू यादव को एक बार फिर CBI ने छापेमारी कर उनसे जुड़े हुए 17 ठिकानों पर रेड डाली है, ज्ञात हुआ है कि यह कार्रवाई लालू यादव द्वारा बिहार के उनके CM कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार और उनके रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान हुई गड़बड़ियों को लेकर की जा रही है।
CBI ने Friday (आज) सुबह अपनी संयुक्त कार्रवाई की जिसमें लालू यादव के पटना स्थित निवास और उनकी बेटी तथा अन्य रिश्तेदारों की जांच पड़ताल की जा रही है, अभी इस कार्रवाई के विस्तृत विवरण की जानकारी आना बाक़ी है। जानकारी के अनुसार CBI ने यह छापेमारी बिहार और दिल्ली में 17 ठिकानों पर की है।