Thalapathy Vijay की फिल्म Leo का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है।
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की मच अवेटेड फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी हैं, जो इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे। वह एंटनी दास के रोल में दिखाई देंगे।
थलपति विजय की ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं ट्रेलर की बात करें तो थलपति विजय ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वो इसमें एक के बाद एक विलेन को पीटते नजर आ रहे हैं। उन्हें देख साफ कहा जा सकता है कि वो खून बहाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं। वहीं फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे। केजीएफ 2 के बाद वो फिर से किसी साउथ फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #LeoTrailer #ThalapathyVijay
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें