लेक्सस LM 350h कार भारतीय बाजार में हुई लॉन्च

0
102

जापानी लग्जरी कार कंपनी लेक्सस की ओर से भारत में 2024 LM 350h को लॉन्च कर दिया गया है। लेक्सास टोयोटा का ही लग्जरी कार ब्रांड है। मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 2 करोड़ (एक्स शोरूम) रखी गई है। ये गाड़ी एक तरह से टोयोटा वेलफायर का रिवेजड वर्जन है, जिससे लेक्सस की ब्रांडिंग के तहत उतारा गया है। इस कारण से दो वोरिएंट बाजार में उतारे गए हैं। पहला 7 सीटर है और दूसरा 4 सीटर है।

बता दें कि, लेक्सस LM आकार में बड़ी होने के साथ फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप, अलॉय व्हील और खिड़की के फ्रेम के साथ आकर्षक दिखता है। लेटेस्ट कार के अंदर 14-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, अपहोल्स्ट्री के लिए ब्लैक और सोलिस व्हाइट का विकल्प दिया गया है। इसमें 48-इंच वाइडस्क्रीन TV, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड ऑडियो सिस्टम, पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ यह मूवी थिएटर की तरह नजर आती है। साथ ही एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं।

वहीं, लग्जरी कार में एक वार्म-सेंसिंग इन्फ्रारेड (IR) मैट्रिक्स सेंसर भी मिलता है, जो पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के पूरे शरीर के तापमान पर लगातार नजर रखता है। लेक्सस LM में 2.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जो 190bhp की पावर और 240Nm टॉर्क पैदा करता है। पावरट्रेन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here