लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला तीन दिन की वियतनाम यात्रा पर हनोई पहुंचे

0
127

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला तीन दिन की वियतनाम यात्रा पर आज हनोई पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले चरण में वे वियतनाम के राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेशनल एसेम्‍बली के चैयरमेन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। श्री ओम बिरला के नेतृत्‍व में 13 सदस्‍य भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है। श्री बिरला ने कहा कि भारत और‍ वियतनाम के बीच वैश्विक चुनौतियों की स्थितियों में परस्‍पर सहयोग की लम्‍बी परम्‍परा है। उन्‍होंने इस पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि दोनों देशों ने कोविड महामारी से निपटने में एक-दूसरे की सहायता की।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here