मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी झारखंड में एक, जबकि पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी दिन के 11 बजे झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद बंगाल रवाना हो जाएंगे। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भाजपा की जनसभा 12.45 से प्रस्तावित है। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में भी चुनावी रैली करेंगे। दिन के अंतिम चुनावी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मेदिनीपुर का दौरा करेंगे। यहां शाम करीब 4.15 बजे से चुनावी रैली होनी है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा नेता अमित शाह उत्तर प्रदेश और बिहार में प्रचार की कमान संभालेंगे। शाह दोपहर करीब 12 बजे से प्रयागराज के सोरांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह मछलीशहर लोकसभा से ताल ठोक रहे प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने जौनपुर जाएंगे। जौनपुर के मड़ियाहूं में चुनावी रैली प्रस्तावित है। जौनपुर की जनसभा के बाद शाह बिहार रवाना हो जाएंगे। बिहार में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर प्रचार की योजना है। शाह इस लोकसभा सीट के दायरे में आने वाले क्षेत्र- बेतिया के बड़ा रमना मैदान में शाम करीब चार बजे से चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी और शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार करेंगे। रविवार को नड्डा के हाथ हरियाणा की कमान है। नड्डा दिन के पहले कार्यक्रम में कैथल जिले के कुरुक्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे से जनसभा करेंगे। इसके बाद करनाल जिले में स्थानीय नेताओं और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की योजना है। करनाल के बाद शाह फरीदाबाद जिले में जाएंगे। यहां दोपहर करीब 3.20 बजे से भाजपा का महिला मोर्चा सम्मेलन प्रस्तावित है।
रविवार के चुनाव प्रचार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनों तक ओडिशा की जनता को साधने का प्रयास भी करेंगे। ओडिशा भाजपा के उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने बताया कि रक्षा मंत्री रविवार को रायराखोल, पटना और खुर्दा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।झारखंड और पश्चिम बंगाल दौरा करने के बाद पीएम मोदी रविवार शाम 7 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक घंटे की समीक्षा बैठक के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री 12वीं सदी में बने भगवान जगन्नाथ के मंदिर में ‘दर्शन-पूजन’ करेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे पुरी में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के बाद पीएम मोदी 9.30 बजे अंगुल में जनसभा करेंगे। सोमवार को ही दूसरी चुनावी रैली में पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे कटक में जनता को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 21 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के ही क्योंझर, परजंग और नयागढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। जनसभाओं से पहले शाह संबलपुर में एक रोड शो भी करेंगे।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें