अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण निर्धारित समय से पहले ही पूरा होने की संभावना है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण समय सीमा से पहले पूरा होने की संभावना है। राम जन्मभूमि में ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने ‘कहा, हमें विश्वास है कि मंदिर नियत तारीख से कुछ महीने पहले पूरा हो जाएगा। इसलिए अब हमने दिसंबर 2023 के बजाय इसे पूरा करने के लिए सितंबर 2023 तक की समय सीमा निर्धारित की है।
मीडिया में आई खबर के आधार पर, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण निर्धारित समय से पहले पूरा होने की संभावना है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य समय सीमा से पहले पूरा होने की संभावना है। मीडिया के अनुसार देखा जाए तो राम मंदिर का निर्माण कार्य अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से करीब 6 महीने पहले ही पूरा हो जाएगा। प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा, ‘‘अयोध्या में बन रहे भगवान राम के इस मंदिर का गर्भगृह अष्टकोणीय होगा और अब यह मंदिर आकार लेता दिख रहा है। इस मंदिर के पहले चरण का लगभग 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अब इस मंदिर में केवल 167 खंभे लगाने का काम बचा हुआ है।’’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें