वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनो में अब स्लीपर कोच भी होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेन देश के ज्यादातर राज्यों में अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है। यह ट्रेन राजधानी और अन्य ट्रेन से ज्यादा रफ्तार से चलती है और लंबी दूरी को कम समय में कवर करती है। हालांकि इस ट्रेन का किराया अन्य के अपेक्षा ज्यादा है। केंद्र सरकार का प्लान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सभी रूटों पर चलाने का है। वहीं लंबी दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी योजना है। यह ट्रेन जनरल वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा लग्जरी होगी। इस ट्रेन में पुरानी वंदे भारत से ज्यादा सुविधाएं होंगी और इसकी स्पीड भी ज्यादा होगी। यह यात्रा को काफी आरामदायक बना देगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं।
मीडिया की माने तो, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर कोच का फस्ट लुक और इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देखने में काफी लग्जरी है।
Image source: @AshwiniVaishnaw
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें