मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का स्मरण किया। रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि समारोह की शुरुआत बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के अमर गीतों का स्मरण करते हुए वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई। मंत्रालय ने बताया कि वंदे मातरम ने राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया और राष्ट्रवाद, एकता तथा निस्वार्थ सेवा की भावना को साकार करता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्र की आत्मा के शाश्वत मूल्यों – सम्मान, बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण – को बनाए रखने के लिए मंत्रालय की स्थायी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



