स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपनी नॉर्ड 3 सीरीज के तहत OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G को लॉन्च कर दिया है। मीडिया की माने तो, दोनों फोन के साथ कंपनी ने नए OnePlus Nord Buds 2R ईयरबड्स भी पेश किए हैं। OnePlus Nord 3 5G को एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। वहीं Nord CE 3 में 12GB जीबी तक रैम के साथ 5000mAh बैटरी और सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपनी नॉर्ड 3 सीरीज के तहत OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें कपनी ने दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3, वनप्लस नॉर्ड CE 3 और एक ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स ‘नॉर्ड बड्स 2R’ को लॉन्च किया है। कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपए और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड CE 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 26,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 28,999 रखी है। जबकि नॉर्ड बड्स 2R की कीमत 2,199 रुपए रखी गई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन 15 जुलाई से अवेलेबल हो जाएगा। बायर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। वहीं, वनप्लस नॉर्ड CE 3 अगस्त में कस्टमर्स के लिए अवेलेबल होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें