उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा है कि वसुधैव कुटुम्बकम की धारणा भारतीय सभ्यता के आधारभूत मूल्यों को दर्शाती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति धनखड ने कहा कि भारत के संविधान की प्रस्तावना में अनेक बुनियादी मूल्य बताये गये हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान की गई वैक्सीन मैत्री पहल की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत का नज़रिया इतिहास में कभी-भी विस्तारवादी नहीं रहा।
News & Image Source : newsonair.gov.in