मीडिया की माने तो, CM योगी अब से कुछ देर पहले हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री का काफिला गार्ड ऑफ ऑनर के बाद काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया। यहां से CM श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन को जाएंगे। CM योगी आज वाराणसी से श्रीकाशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर मिशन 2024 का आगाज भी करेंगे। CM जगतपुर इंटर कालेज में सभा कर लोगों को केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे और मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM योगी वाराणसी पहुंच चुके हैं। काशी कोतवाल मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद CM योगी अभी बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं। देश की सियासत की धुरी बन चुकी बनारस की धरती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। वो अब से थोड़ी देर बाद रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद वे करखियांव स्थित पैक हाउस जाएंगे। वहां से बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे। आम चुनाव में यूपी में क्लीन स्वीप के लिए सीएम पहले काशीपुराधिनाथ और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेकर सियासी रण का शुभारंभ करेंगे। आम चुनाव 2024 की सुगबुगाहट के बीच CM योगी अपने मिशन की शुरुआत PM मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें