वाराणसी में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत की खबर

0
24
Accident
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अदलपुरा से देवी दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के पिता, पुत्र और भतीजे की मौत हो गई। लिंक मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ। राहगीरों को हादसे की भनक लगी तब पहले ग्रामीण फिर पुलिस को सूचना दी जा सकी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।  हरहुआ पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को निकालकर बीएचूय के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां सभी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की भनक लगते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। परिवारीजन के करुण क्रंदन से लोगों की आंखें नम हो गईं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ चौकी क्षेत्र के औसानपुर गांव निवासी 62 वर्षीय रामदुलार उर्फ भोनू ने शुक्रवार को ही सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर से कोई दूसरा कार्य करने से पूर्व रामदुलार अपने 45 वर्षीय भतीजा विनोद और 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश को साथ लेकर ट्रैक्टर से अदलपुरा देवी धाम दर्शन करने गए थे। वहां से देर रात लौटने के दौरान हरहुआ रामेश्वर पंचकोशी मार्ग से निकली लिंक अवसानपुर सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ तो बिरजू पाल के खेत में पहुंच पलट गया। हादसे में पिता, पुत्र और भतीजा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसा अवसानपुर गांव के निकट बने गेट के अंदर दो सौ मीटर जाने पर हुआ, जहां से तीनों मृतकों का घर कुछ दूर ही रह गया था। गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने तीनों मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एहतियातन तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन देर हो चुकी थी। एसओ अतुल सिंह को मौके पर भेजा गया था। उधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार बेहद गरीब है। मजदूरी करके ही परिवार का जीवन यापन करते थे। मृतक ओमप्रकाश को चार पुत्र एक पुत्री तो विनोद को दो पुत्र और दो पुत्री थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here