इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, पार्टी के नेताओं का दलबदल जारी है। मीडिया की माने तो, इसी बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से कांग्रेस के सांसद रह चुके पार्टी के दिग्गज नेता राजेश मिश्रा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की मौजूदगी में वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश मिश्रा ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि, उन्होंने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी और अपनी राजनीति का अंत भाजपा से करेंगे। सूत्रों से पता चला है कि, राजेश मिश्रा भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
#WATCH | Delhi: Former Congress MP from Varanasi Rajesh Kumar Mishra joined BJP at the party headquarters, in the presence of BJP national general secretary Arun Singh, and party leaders Ravi Shankar Prasad and Anil Baluni. pic.twitter.com/bYg15m69Kc
— ANI (@ANI) March 5, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें