मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई 2024 के दौरान देशभर में वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में जुलाई 2024 के दौरान कुल 2034116 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्टर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन की बिक्री सबसे ज्यादा दर्ज की गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1443463 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 320129 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में July 2024 के दौरान कुल 110497 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 80057 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्टर सेगमेंट में 79970 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दो पहिया सेगमेंट में हुई है। जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट में 17.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद 12.88 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ तीन पहिया वाहन सेगमेंट रहा। जबकि तीसरे पायदान पर 10.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ निजी वाहन सेगमेंट रहा। इसके बाद कमर्शियल वाहन सेगमेंट में 5.93 फीसदी की बढ़ोतरी रही लेकिन ट्रैक्टर सेगमेंट में 11.95 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें