फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर में ऋतिक के फैंस उन्हें नए अवतार में देखकर क्रेजी हो रहे हैं वहीं सैफ अली खान भी पुलिस अफसर की भूमिका में फैंस का दिल जीत रहे हैं। ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, मेकर्स ने हाल में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का इलेक्ट्रिफाइंग डांस नबर ‘अल्कोहोलिक’ जारी किया था जिसे लेकर हर तरफ चर्चा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक रोशन स्टारर ‘विक्रम वेधा’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फैंस को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार है। मीडिया की माने तो, ऋतिक रोशन इस फिल्म से 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिलहाल ‘विक्रम वेधा की पूरी टीम फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटी है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। ऋतिक के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था।