मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम 311 रन ही बना सकी। कोटाम्बी स्टेडियम में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ को ध्रुव शौरी और यश राठौड़ की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 35वें ओवर तक बैटिंग करते हुए 224 रन की साझेदारी की। यश 116 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव भी फिर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 114 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे कप्तान करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ सके। विदर्भ के 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान करुण नायर ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के साथ पारी संभाली। दोनों ने 48 ओवर तक टीम का स्कोर 338 रन तक पहुंचा दिया। जितेश 33 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। करुण ने आखिरी 2 ओवर में टीम के लिए 42 रन बटोरे। 49वें ओवर में 18 और आखिरी ओवर में 24 रन आए। नायर 44 गेंद पर 88 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने जितेश के साथ 93 रन की पार्टनरशिप की। महाराष्ट्र से मुकेश चौधरी ने 2 और सत्यजीत बच्छव ने 1 विकेट लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदर्भ के 381 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल त्रिपाठी ने भी तेजी से रन बनाए, लेकिन वे 27 रन बनाकर 9वें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। 50 रन से पहले 2 विकेट गंवाने के बाद महाराष्ट्र को अर्शिन कुलकर्णी और सिद्धेश वीर ने संभाला। सिद्धेश 30 रन बनाकर आउट हो गए। कुलकर्णी ने अंकित बावने के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की। अर्शिन 90 रन बनाकर आउट हुए। बावने भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में अजिम काजी ने 29, सत्यजीत बच्छव ने 20, निखिल नायक ने 49 और मुकेश चौधरी ने 2 रन बनाए। महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन ही बना सकी। विदर्भ से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 3-3 विकेट लिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें