दिल्ली: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद सात से नौ फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। जयशंकर ने महमूद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और बुधवार को उनके सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया। दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी आर्थिक कई मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ रक्षा और आर्थिक सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने समेत कई विषयों पर चर्चा की।
Pleased to welcome Bangladesh Foreign Minister @DrHasanMahmud62 on his first official visit to India.
Discussed steps to forge ahead in our vibrant and people-centric partnership.
Also exchanged views on regional and international developments. pic.twitter.com/otKlrWbCsb
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 7, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी, आर्थिक और विकास साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग, बिजली, ऊर्जा, जल संसाधन आदि की प्रगति की समीक्षा भी की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने म्यांमार की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए चिंताजनक बताया व कहा कि यह क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को प्रभावित कर सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



