मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्षेत्रीय प्रगति को बढ़ावा देने और एक लाख से अधिक रोजगार सृजित करने की संभावना वाली बुनियादी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए आज शाम विशाखापत्तनम पहुंचेंगे। वे आन्ध्र इंजीनियरिंग कॉलेज विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री के. पवन कल्याण के साथ रोड-शो करेंगे।
जून 2024 में आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली आंध्र प्रदेश यात्रा है। वे एनटीपीसी ग्रीन हाईड्रोजन प्रोजेक्ट के अलावा 19 हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे।
इन परियोजनाओं में विशाखापत्तनम में दक्षिण तटवर्ती रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखा जाना भी शामिल है। श्री मोदी अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में औषधि उद्यान और तिरूपति जिले में चेन्नई, बंगलूरू औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णापत्तनम औद्योगिक क्षेत्र की भी आधारशिला रखेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in