देश में गरीबी 2011 की तुलना में 2019 में 12 दशमलव तीन प्रतिशत कम हुई है। 2011 में 22 दशमलव पांच प्रतिशत गरीबी थी, जो 2019 में घटकर दस दशमलव दो प्रतिशत रह गई है। विश्व बैंक के नीतिगत शोध-पत्र के अनुसार शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में गरीबी तेजी से घटी है। वर्ष 2011 से 2019 के दौरान ग्रामीण इलाकों में गरीबी में 14 दशमलव सात जबकि शहरी इलाकों में सात दशमलव नौ प्रतिशत की कमी आयी।
शोध के अनुसार छोटी जोत के किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2013 और 2019 के दौरान छोटी जोत वाले किसानों की वास्तविक आय में सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि बड़ी जोत के किसानों की आय में दो प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
courtesy newsonair