देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान कंपनी विस्तारा ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स में विस्तारा को शामिल किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्तारा दुनिया की करीबन 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस की लिस्ट में शामिल हो गई है। मीडिया की माने तो, यह अवॉर्ड ग्लोबल एयर ट्रांसपोर्ट रेटिंग ऑर्गेनाइजेशन स्काईट्रैक्स द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें दुनिया की शीर्ष विमान कंपनियों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया जाता है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, टाटा समूह की विमानन कंपनी विस्तारा ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। अब यह दुनिया के 20 सबसे बेहतरीन एयरलाइंस की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस को बेस्ट फर्स्ट क्लास केबिन का अवार्ड मिला। वहीं सबसे लंबी दूरी की बेस्ट एयरलाइन और बेस्ट केबिन स्टाफ का अवार्ड भी सिंगापुर एयरलाइन को मिला।