मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के दूसरे सीजन के लिए आज यानी 09 दिसंबर को ऑक्शन होना है। 5 टीमों वाले इस टूर्नामेंट को पहले सीजन में खूब पसंद किया गया था, जिसके बाद ये अब ये दूसरे सीजन की और बढ़ चला है। पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने बजी मारी थी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अब टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए होने वाले ऑक्शन में कुल 165 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन 9 दिसंबर को मुंबई में किया गया है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स, गुजरात जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सहित पांच फ्रेंचाइजी के कुल 165 खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी। इनमें 104 भारतीय खिलाड़ी और 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशियों में 15 प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस (जिन्हें ICC से टेस्ट टीम का दर्जा नहीं मिला है) की भी हैं। लीग की 5 टीमों में फिलहाल 30 प्लेयर्स की ही जगह खाली है, जिनमें 9 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए रिजर्व है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, ऑक्शन दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें