बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन पिछले लंबे वक्त से अपनी वेब सीरीज ‘द रेवले मेन’ को लेकर चर्चा में हैं। यह यशराज फिल्म्स की भी पहली वेब सीरीज है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने यशराज फिल्म्स के सहयोग से अपनी आगामी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ टीजर भी कुछ दिन पहले जारी कर दिया था। वहीं अब सीरीज का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। बता दें कि भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिससे 15 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसे इतिहास में भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है।
मीडिया की माने तो, केके मेनन, दिव्येंदु केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन स्टारर ‘द रेलवे मेन’ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में चार एपिसोड होंगे। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और ‘मिर्जापुर’ स्टार दिव्येंदु लीड रोल में हैं। यह वेब सीरीज 1984 में घटी भोपाल गैस ट्रैजेडी पर बेस्ड है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें