भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मेमू ट्रेन को दो महीने के लिए रद्द करने प्लेटफार्म का गेट नंबर 6 को बंद करने यात्रियों को परेशानी हो रही है। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए रेलवे अप डाऊनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन संस्था ने भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक और भोपाल सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना लाखों यात्री रेल पर सफर करते हैं। इन दिनों भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। रेलवे अप डाऊनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर संस्था ने मांग की मेमू ट्रेन को 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया है जिससे कई यात्रियों को परेशानी होगी उसको चालू किया जाए। भोपाल रेलवे स्टेशन पर 6 नंबर प्लेटफार्म साइड कई रास्ते को बंद कर दिया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मेट्रो रेल के नाम पर कई कई इमरजेंसी गेट भी बंद कर दिए हैं जिससे विकलांग यात्री को परेशानी हो रही है। 6 नंबर स्टेशन के पास पार्किंग भी बंद कर दी जिससे काफी समस्या आ रही है। ऑटो चालकों ने भी मांग की है कि 6 नंबर के पास पार्किंग को रेलवे व्यवस्थित करें। इस समस्या से ऑटो नहीं चला पा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala