ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ पर एक बार फिर भरोसा जताया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से एडिलेड और 25 जनवरी से गाबा में दो टेस्ट खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान पैट कमिंस संभालेंगे।
मीडिया की माने तो, वहीं स्टीव स्मिथ को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ट्रेविस हेड उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। स्मिथ को वनडे टीम की कमान इसलिए सौंपी गई क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस सहित सीनियर खिलाड़ी मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ब्रेक ले रहे हैं। स्टीव स्मिथ युवा ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें कैमरन ग्रीन, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, नाथन ऐलिस और आरोन हार्डी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वाड इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड इस प्रकार है:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, नाथन ऐलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जंपा।
A new chapter for the Australian men's Test team 📚
More as they name their group for the #AUSvWI series 👇#WTC25https://t.co/yJVdhDgBwh
— ICC (@ICC) January 10, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें