केदारनाथ धाम के कपाट आज से फिर दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। मीडिया की माने तो, इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। वैदिक मंत्रोच्चार और शुभ घड़ी के अनुसार सुबह के वक्त केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए और पूजा अर्चना शुरू हो गई है। इस खास मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धानी भी मौजूद रहे। केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाने के बाद अब यहां पर छह महीने तक हर रोज बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सभी भक्तों का स्वागत करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी की यात्रा मंगलमय हो और आपकी मनोकामनाएं पूरी हों। उन्होंने कपाट खुलने के बाद देवाधिदेव महादेव की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति हेतु कामना की।
LIVE: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन-पूजन
https://t.co/JHma914dg8— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 10, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, धाम के पट खुलने के साथ ही आज से ही उत्तराखंड की चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई है। ऐसा कई सालों बाद हुआ है जब गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट एक साथ सुबह खोले गए हैं। हालांकि बद्रीनाथ के दर्शन 12 मई से हो सकेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने को लेकर मंदिर को विशेष तरीके से सजाया गया था। इस खास मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। साथ ही सुबह के समय हेलिकॉप्टर से मंदिर के ऊपर फूलों की बारिश भी कराई गई थी। कपाट खुलने के मौके पर कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद,मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग,बीकेटीसी अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे