मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, इसके साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में संभागीय आयुक्त कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने नगरीय निकाय के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शहर में प्रदूषण की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है, इसको नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए। कहीं पर भी कचरा न जले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। शहर में धूल के कण काफी हो रहे हैं इसलिए सड़कों पर छिड़काव लगातार किया जाए। शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी समय पर साफ सफाई करें। साफ सफाई करते समय उनके पास सुरक्षा उपकरण एवं मास्क, ग्लब्स आदि भी अवश्य हों, इसका ध्यान रखा जाए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की दिक्कत है। इसकी सघन मॉनीटरिंग की जाए और स्ट्रीट लाइट सुधार का कार्य कराया जाए। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिये सड़कों की रिपेयरिंग का काम भी तेजी से किया जाए। शहर में सीवर ढक्कन बदलने के लिये विशेष अभियान चलाया जाए।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: mpinfo.org