सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले युवा क्रांतिकारियों में शामिल, स्वराज सेना के नायक शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि, आज उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहीद हेमू कालाणी जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आजादी में दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया। बता दें, हेमनदास कालाणी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक क्रांतिकारी थे। वह स्वराज सेना के नेता थे, एक छात्र संगठन जो ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) से संबद्ध था।
मीडिया की माने तो, वह देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए शहीद होने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारियों में से एक थे, जब वह अपने 20 वें जन्मदिन से दो महीने पहले केवल 19 वर्ष के थे, तब ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों ने उन्हें मार डाला था। ऐसे में आज शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर नेता उन्हें याद कर रहे है। इस अवसर पर सीएम ने कहा- इस देश के नागरिकों ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, हर काल की परिस्थिति में ऋषि-मुनियों के आशीर्वाद से हमारे देश के नागरिकों ने सनातन संस्कृति को बचाए रखने और दुश्मनों को उखाड़ के फेंकने का काम किया है, अंग्रेजों के शासन को रोकने के लिए इस देश के क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर समाज में चेतना जगाने का काम किया है।
आज उज्जैन में देश की स्वतंत्रता के लिए मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद हेमू कालानी जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आजादी में दिए गए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया।
मां भारती के सच्चे… pic.twitter.com/AYRqH7AtnZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 21, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें