शांतिपूर्ण और समृद्ध असम पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की प्रगति के लिए आवश्यक – गृहमंत्री अमित शाह

0
155
Union Home Minister Amit Shah addressing the conference of Superintendents of Police (SPs) at Dergaon in Assam
शांतिपूर्ण और समृद्ध असम पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की प्रगति के लिए आवश्यक - गृहमंत्री अमित शाह Image Source : Twitter @AmitShah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि शांतिपूर्ण पूर्वोत्तर के लिए असम में शांति होना आवश्यक है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की प्रगति के लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध असम आवश्यक है।

कल असम में देरगांव में पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कानून और व्यवस्था सुधरने से असम और पूर्वोत्तर राज्यों ने बहुत प्रगति की है। राज्य में कानून और व्यवस्था में सुधार के बाद पुलिस अब जनहितकारी उपायों पर ध्यान दे रही है।

दो दिन के इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्‍य पुलिस ने उग्रवाद और महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर कठोर नीति अपनाई है। उन्होंने साइबर अपराधों पर भी अंकुश लगाने को कहा।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन केन्‍द्र का उद्घाटन भी किया।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @AmitShah

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here