शिमला और दिल्ली के बीच लगभग दो साल के अंतराल के बाद हवाई उड़ानें आज फिर से शुरू हो गईं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मण्डी जिले के सेराज विधानसभा क्षेत्र के गांव बगसियाड़ से वर्चुअल माध्यम से आज सुबह शिमला हवाई अड्डे से एलायंस एयर के नए एटीआर-42-600 विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी दिल्ली से वर्चुअली माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि तकनीकी कारणों से शिमला हवाई अड्डे पर लगभग दो वर्षों से उड़ानें संचालित नहीं हो पा रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से अब शिमला और दिल्ली के बीच अलायंस एयर की उड़ानें सप्ताह में सातों दिन संचालित की जाएंगी। श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
News & Image Source : newsonair.gov.in