अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने पर्दे पर लौट रही है। एक्ट्रेस जल्द ही फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘सुखी’ में एक मिडिल क्लास हाउसवाइफ के किरदार में नजर आएंगी और आज शिल्पा की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट और 16 सेकंड के इस ट्रेलर में कहानी 38 साल की सुखप्रीत यानी ‘सुखी’ की जिंदगी को दिखाया है। सुखी यानी शिल्पा शेट्टी अपने परिवार की एक-एक जरूरत का ध्यान रखती है। बच्चों के स्कूल के लंच से लेकर ससुर के गोलियों तक सब कुछ सुखी करती है। एक दिन वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक जाती है और अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीना का सोचती है और अपने परिवार को कुछ दिनों के लिए छोड़कर दिल्ली आ पहुंचती है। जहां वो अपनी सभी सहेलियों से मिलती है। अब आगे की लाइफ में सुखी के साथ क्या होता है ये देखने के लिए 22 सितंबर को फिल्म देखनी होगी। ज्ञात हो कि ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Get ready to experience the joy of being Sukhee! ✨#SukheeTrailer Out Now!
Watch #Sukhee only in theatres on 22nd September!#SonalJoshi #BhushanKumar #KrishanKumar @vikramix @TheAmitSadh @KushaKapila @gym_user @pavleen_gujral @Chaitannya33 @maahijain1707 @TSeries… pic.twitter.com/vFzU3Vr3uf
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) September 6, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ShilpaShetty #SukheeTrailer #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें