शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की आज 98वीं जयंती है। बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। शिवसेना 2019 में गठबंधन तोड़ने से पहले लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी पार्टी रही। बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ठाकरे की 2012 में मृत्यु हो गई। बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं।
बता दें कि, १९६६ में उन्होंने महाराष्ट्र में शिव सेना नामक राजनैतिक संगठन की स्थापना की थी। हालांकि शुरुआती दौर में बाल ठाकरे को अपेक्षित सफलता नहीं मिली लेकिन अंततः उन्होंने शिव सेना को सत्ता की सीढ़ियों पर पहुँचा ही दिया। १९९५ में भाजपा-शिवसेना के गठबन्धन ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई थी।
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 98वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। वह एक महान शख्सियत थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर प्रभाव अद्वितीय है।” उनके कार्यों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “अपने नेतृत्व, अपने आदर्शों के प्रति दृढ़ समर्पण और गरीबों तथा वंचितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण वह आज भी अनगिनत लोगों के दिलों में बसते हैं।”
Remembering Balasaheb Thackeray Ji on his birth anniversary. He was a towering figure whose impact on Maharashtra's political and cultural landscape remains unparalleled. In the hearts of countless people, he lives on due to his leadership, unyielding dedication to his ideals and…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल ठाकरे की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, राष्ट्रवाद के ओजस्वी स्वर, कुशल संगठनकर्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
राष्ट्रवाद के ओजस्वी स्वर, कुशल संगठनकर्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/X2JjcCfsOx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाल ठाकरे की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रखर राष्ट्रवादी नेता आदरणीय बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ। बालासाहेब ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के माध्यम से सबको सिखाया कि अनेक संघर्षों और कठिनाइयों के बाद भी कैसे अपनी विचारधारा और राष्ट्रहित के प्रति अडिग रहा जाता है। अपनी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए वे सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। जाज्वल्य राष्ट्रवादी नेता आदरणीय बाळासाहेब ठाकरे जी यांच्या जयंतीनिमित्त त्यांना विनम्र अभिवादन. बाळासाहेबांनी त्यांच्या प्रदीर्घ सामाजिक जीवनाच्या माध्यमातून सगळ्यांना शिकवण दिली की कितीही संघर्ष करावा लागला किंवा आव्हानं आली तरी आपली विचारधारा आणि राष्ट्रहिताप्रती ठाम राहायचं. ते त्यांच्या निर्भिड आणि स्पष्टक्तेपणासाठी सदैव सर्वांच्या आठवणीत राहतील।
प्रखर राष्ट्रवादी नेता आदरणीय बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ।
बालासाहेब ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के माध्यम से सबको सिखाया कि अनेक संघर्षों और कठिनाइयों के बाद भी कैसे अपनी विचारधारा और राष्ट्रहित के प्रति अडिग रहा जाता है। अपनी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के… pic.twitter.com/rEZNllCy91
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें