भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Sensex 123.38 अंक चढ़कर 62,027.90 अंकों के लेवल पर जबकि Nifty 17.80 अंकों की बढ़त के साथ 18,300 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 82.16 पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आयशर मोटर्स और ग्लेनमार्क के शेयरों में 6-6 % की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती दिखी। हफ्तेभर में इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 13 फीसदी तक चढ़े।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आज के कारोबार में Sensex के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HUL और HCL टेक Sensex के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.92 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ Sensex के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, NTPC, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया Sensex के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.67 फीसदी तक गिर गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें