शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को संयुक्त अरब अमारात का राष्ट्रपति चुना गया है। एक दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति और अबू धावी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का निधन हो गया था। शेख मोहम्मद का चुनाव फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने किया। शेख मोहम्मद ने फेडरल सुप्रीम काउंसिल के सदस्यों से मुलाकात की। इस परिषद में संयुक्त अरब अमारात के सात अमारातों के शासक शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान को नया राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शुभाकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने एक ट्वीट में विश्वास व्यक्त किया कि शेख मोहम्मद के कुशल नेतृत्व में भारत और संयुक्त अरब अमारात की व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।
courtesy newsonair