मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिन के कारोबार में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गई। हालांकि, बाजार बंद होते समय यह 4.97 लाख करोड़ डॉलर रह गई। पांच लाख करोड़ डॉलर के इस क्लब में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग पहले से शामिल हैं। इस आधार पर भारतीय बाजार दुनिया में पांचवें स्थान पर है। रुपये में भी देखें तो बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 414.65 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। पीएम मोदी ने सोमवार को कहा था, चार जून को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। उनके बयान के बाद मंगलवार को सरकारी कंपनियों के शेयर 15 फीसदी तक उछल गए। इससे सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 52.63 अंक टूटकर 73,953.31 पर बंद हुआ।
जानकारी के लिए बता दें कि, बाजार में लगातार तेजी से महज छह महीने में ही पूंजी एक लाख करोड़ डॉलर बढ़ गई। यह तब हुआ है, जब विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। इन निवेशकों ने इस साल अब तक घरेलू बाजार से शुद्ध रूप से 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अकेले मई में ही शुद्ध रूप से 28,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। मार्च में इन्होंने 35,000 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदे थे।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें