मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जम्मू के मुख्य परिसर चट्ठा में किसान मेले का आयोजन आज से किया जाएगा। यह मेला 21 नवंबर तक जारी रहेगा। पहले मेला दो दिनों का होता था, किन्तु इस बार उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देशों के कारण पांच दिन तक आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को उपराज्यपाल मेले का शुभांरभ करेंगे।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, स्कॉस्ट जम्मू के वीसी जेपी शर्मा ने बताया कि मेला प्रदर्शनी और तकनीक में बदलाव पर केंद्रित रहेगा। मेले में ज्यादा संख्या में किसान भाग लेंगे। इसके अलावा औद्योगिक, ग्रामीण युवा, महिलाएं समेत अन्य मौजूद रहेंगे। सबको कृषि, बागवानी और पशुपालन में आधुनिक तौर तरीकों की जानकारी दी जाएगी। इससे वे अपनी आय को बढ़ा सकेंगे। मीडिया की माने तो, इसमें पांच पद्मश्री किसान किशना यादव, पूजा शर्मा, राम शरण और अन्य भाग लेंगे और अपने विचार सांझा करेंगे। स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटी से भी छात्र भाग लेंगे। शहरी इलाकों के छात्र भी खेती के बारे में जानकारी ले सकेंगे और कृषि क्षेत्र में काम कर सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें