श्री अमरनाथ जी की ऑनलाइन पूजा सुविधा शुरू

0
220
Amarnath Yatra: DC Bandipora reviews arrangements at Transit Camp Sumbal
Amarnath Yatra: DC Bandipora reviews arrangements at Transit Camp Sumbal Image Source : newsonair.gov.in

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष पवित्र गुफा के दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा, हवन और प्रसाद की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। बोर्ड ने कहा कि उनकी वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com के माध्यम से इन ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। ऑनलाइन सेवाएं श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती हैं। यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है । श्राइनबोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि पुजारी श्रद्धालु के नाम से पूजा और हवन करेंगे तथा श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रसाद उनके घर पर पहुंचा दिया जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि पूजा की बुकिंग होने के बाद श्रद्धालु के पंजीकृत मोबाइल नम्बर या ईमेल पर तिथि और समय के साथ लिंक भेज दिया जाएगा ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here