मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात हुई धमाके में 6 लोगों की मौत और 27 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। धमाके से आसपास के कुछ क्षेत्र में आग लग गई। सुरक्षाबल ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि धमाके के समय एफएसएल के कुछ अधिकारी सफेदपोश आतंकियों से बरामद विस्फोटकों और अन्य सामान की जांच कर रहे थे। धमाके के समय थाने की इमारत में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी समेत करीब 30 लोगों के उपस्थित होने का दावा किया जा रहा है। धमाके में कुछ लोगों के मरने की भी सूचना है, लेकिन अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।यहां बता दें कि इसी नौगाम क्षेत्र में ही जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर दिखाई दिए थे। उसके बाद सफेदपोश आतंकियों के नेटवर्क का खुलासा हुआ और दर्जनों डाक्टरों और उनके नेटवर्क से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी हो पाई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुए विस्फोट में लिप्त जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हद के पकड़े गए सफेदपोश माडयूल के सदस्यों के ठिकाने से बरामद अमोनियम नाइट्रेट व अन्य विस्फोटक नौगाम पुलिस स्टेशन के मालखाने में रखे गए थे। एफएसएल की एक टीम इसका मुआयना कर रही थी कि अचानक धमाका हो गया। यह धमाका रात सवा ग्यारह बजे के करीब हुआ। इससे थाने की इमारत का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल तक सुनाई दी। थाने के आस-पास की कई इमारतों के खिड़कियों के कांच भी चटक गए। धमाके के बाद थाने की इमारत में लगी आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। दमकल कर्मी लगभग पौने 12 बजे मौके पर पहुंचे। पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी श्रीनगर, डीआइजी सेंट्रल कश्मीर रेंज और आइजी कश्मीर भी मौके पर पहुंचे हैं। पूरे इलाके को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने घेर लिया है। फिलहाल घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



