मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कोलंबो-7 क्षेत्र में स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपतियों को आजीवन आवास और भत्ते देने वाले कानून की निरस्तगी के बाद महिंदा राजपक्षे ने बृहस्पतिवार को दोपहर में आवास छोड़ दिया। बुधवार को श्रीलंका की संसद में राष्ट्रपति अधिकार निरसन अधिनियम के पारित होने के बाद यह बदलाव हुआ है। यह कानून पूर्व राष्ट्रपतियों और उनके जीवनसाथी को पहले दिए जाने वाले आवास, भत्ते और अन्य लाभों को समाप्त करता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीलंका पोदुजना पेरामुना के प्रवक्ता ने कहा कि श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, हंबनटोटा स्थित अपने निजी आवास, कार्लटन हाउस में जाएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार पूर्व नेताओं मैत्रीपाला सिरीसेना और चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा को भी राजकीय आवास छोड़ना होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें