श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश में लगाए गए आपात काल को हटाने की घोषणा की है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद एक अप्रैल को आपात काल लगाया गया था, जिसका व्यापक विरोध हो रहा था। सरकारी अधिसूचना में श्री राजपक्षे ने कहा कि मध्य रात्रि से आपात काल हटा लिया गया है।
इससे पहले श्रीलंका में समूचे मंत्रिमंडल ने त्याग पत्र दे दिया था और सत्ताधारी दल संसद में बहुमत खो चुका था। श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी ने अतंर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ ऋण संबंधी महत्वपूर्ण वार्ता से ठीक पहले, अपनी नियुक्ति के एक दिन बाद ही पद छोड़ दिया था।
सोमवार को राष्ट्रपति राजपक्षे ने मंत्रिमंडल भंग कर दिया था और देश में मिली जुली सरकार के गठन की घोषणा की थी।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने वहां के प्रशासन से देश की आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों का समाधान तलाशने की अपील की है।