मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पांच दिन के काशी प्रवास के बाद मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे। यहां संघ के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से उनकी मुलाकात की संभावना है। इस दौरान शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी संक्षिप्त चर्चा सकती है। वे कुछ देर यहां रहने के बाद लखीमपुर खीरी चले जाएंगे। यहां कबीरधाम में सत्संग सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वे उपस्थित होंगे। यहां संत असंग देव महाराज से मिलेंगे। असंग देव कबीरपंथी परंपरा के प्रमुख संत हैं। इनके लाखों अनुयायी हैं। वहीं, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल भी मंगलवार को राजधानी में रहेंगे। निरालानगर में भाजपा व संघ के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाराणसी और मिर्जापुर में प्रवास के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को लखनऊ आएंगे। यहां भारती भवन में कुछ देर रुकने के बाद वह लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीर धाम जाएंगे। वहां पर संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सत्संग में शामिल होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें