बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ पिछले कई दिनों से लगातार बज में बनी हुई थी। अब ये आखिरकार OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा,अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा जैसे फेमस स्टार्स नजर आएंगे।
मीडिया की माने तो, हाल ही में ‘हीरामंडी’ का गाना ‘आजादी’ रिलीज किया गया। ये गाना हीरामंडी से निकाले जाने या उस जगह के छिनने के तवायफों के दर्द को दिखाता है। इसके पहले ‘तिलस्मी बाहें’ और ‘सकल बन’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा के अलावा संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शरमिन सहगल हैं। वहीं, मेल कास्ट में शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। शेखर सुमन के कैरेक्टर ‘जुल्फीकार’ और अध्ययन सुमन के कैरेक्टर का नाम ‘जोरावर’ है।
Heeramandi ki shandaar mehfilon ke piche chupe hue sunehre raaz, ab aapke samne hai 👀💎🔥
Kya aap taiyaar hai?Heeramandi: The Diamond Bazaar, now streaming, only on Netflix! pic.twitter.com/NqJ6LkPFpR
— Netflix India (@NetflixIndia) May 1, 2024
बता दें कि, संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ पोड़सी मुल्क पाकिस्तान की कहानी है। हीरामंडी कोई काल्पनिक नाम नहीं है बल्कि पाकिस्तान स्थित लाहौर का रेडलाइट एरिया है। कहा जाता है कि इस मंडी में कभी हीरे, जेवरात भी बिका करते थे इसलिए इसे हीरामंडी कहा जाने लगा। सिख महाराज रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह के नाम पर इस इलाके के नाम हीरामंडी रखा गया था। यहां पर हीरा सिंह ने पहले अनाज मंडी का निर्माण कराया था और इसके बाद उन्होने यहां पर तवायफ़ों को बसेरा दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें