केरल में चल रहे संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में आज शाम चार बजे कर्नाटक का सामना मणिपुर से होगा जबकि रात आठ बजे ओडिशा का मुकाबला गुजरात की टीम से होगा। कल खेले गए एक मैच में केरल ने पंजाब को दो-एक से हरा दिया। एक अन्य मैच में पश्चिम बंगाल ने मेघालय को चार-तीन से पराजित किया। इसके साथ ही केरल की टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।