संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की आंतकवाद रोधी समिति की बैठक आज मुंबई में शुरू होगी

0
200

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवादरोधी समिति की विशेष बैठक मुम्‍बई में हो रही है। इसका विषय है-आतंकी कार्रवाइयों में नई तकनीकों के इस्‍तेमाल से निपटना। बैठक में मौजूदा और उभरते आतंकी खतरों, इनसे निपटने के लिए नई और उन्‍नत प्रौद्योगिकियों के इस्‍तेमाल, जारी चुनौतियां, प्रभावी उपायों और मानवाधिकार से जुड़े कई विषयों पर चर्चा का अवसर मिलेगा।

बैठक से पहले समिति के सदस्‍यों ने मुंबई में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धाजंलि देने के बाद विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा कि 14 वर्ष पहले मुंबई में दिल दहलाने वाला आतंकी हमला हुआ था और सीमापार से आये आतंकियों के हमले से यह पूरा शहर बंधक बन गया। उन्‍होंने कहा कि भारत ने हमले के साजिशकर्ताओं को न्‍याय के कटघरे में लाने का प्रयास किया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि 26/।1 के हमले को कभी नहीं भुलाया जा सकता । विदेश मंत्री ने कहा कि समिति का ताजमहल पैलेस होटल में आना विशेष और महत्‍वपूर्ण घटना है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की इस समिति के अध्‍यक्ष और गेबोन के विदेश मंत्री मिशेल मौस्‍सा एडेमो ने कहा कि आतंकवादियों को संसाधनों की आपूर्ति बंद होनी चाहिए। बैठक कल नई दिल्‍ली में जारी रहेगी।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here