सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव अब नहीं रहे। मीडिया की माने तो, सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मीडिया के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, लंबी बीमारी के कारण उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। ज्ञात हो कि, जून में उन्हें किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था।
पूर्व सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया की माने तो, 30-31 अगस्त की दरम्यानी रात उन्होंने अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोवियत नेता के निधन पर दुख जताया है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी उनके निधन पर दुख जताया और कहा कि मिखाइल गोर्बाचेव की मृत्यु के बारे में सुनकर वह दुखी हैं।